पटना : बिहार के युवाओं के लिए खुशखबरी। बिहार पुलिस महकमे में दारोगा और सिपाही के लिए 29 हजार से ज्यादा पदों पर बहाली की जाएगी। इसके लिए पुलिस मुख्यालय तैयारियों में जुट गया है। संभावना है कि अगस्त माह के अंत तक बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
अगस्त के आखिर तक शुरू होगी प्रक्रिया
पुलिस विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक दारोगा और सिपाही के 29 हजार 86 पदों पर बहाली के प्रस्ताव को सरकार से मंजूरी मिल गई है। इसमें दारोगा के 4586 पद और सिपाही के साढ़े 22 हजार पद शामिल हैं जिन पर बहाली होनी है। साथ ही 2000 सिपाही चालकों के पद पर भी नियुक्ति की जाएगी। बताया गया कि ये सभी नियुक्तियां दो चरणों में की जाऐंगी। इसके लिए पीटी, लिखित मुख्य परीक्षा और फिर शारीरीक जांच परीक्षा आयोजित की जाएगी।
29 हजार से ज्यादा पदों पर होगी भर्ती
कहा जा रहा है कि पिछले दिनों पटना हाईकोर्ट ने बिहार सरकार से पुलिस महकमे में रिक्त पदों को भरने के लिए की जाने वाली कार्रवाई की जानकारी 13 अगस्त तक देने को कहा था। बहाली की ताजा पहल हाईकोर्ट के इसी आदेश के बाद सामने आया है। हर हाल में कोर्ट के निर्देशानुसार साल 2020 तक बिहार पुलिस महकमे के रिक्त सभी पदों को भरना है।