Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

बिहार में दलीय आधार पर नहीं होगा पंचायत चुनाव : मंत्री

पटना : बिहार में पंचायत चुनाव दलीय आधार पर नहीं होगा। इसे पूर्णत: लोकल स्तर पर स्थानीय लोगों की सहभागीता को ध्यान में रखते हुए ही संपन्न कराया जाएगा। यह जानकारी पंचायती राज मंत्री कपिलदेव कामत ने आज पत्रकारों को देते हुए कहा कि सरकार के पास कोई योजना नहीं है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कराने का आधार दलीय होगा। इसकी कोई तैयारी नहीं है। हां, सरकार की चिंता महज यह है कि क्षेत्रों में चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लोगों को मिले और समुचित विकास हो।
मंत्री विभाग की उपलिब्धयों की चर्चा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पंचायतों के विकास से ही राज्य का विकास होगा और देश का भी।
इस अवसर पर, प्रधान सचिव अमृतलाल मीणा ने कहा कि पंचायतों में चलायी जा रही योजनाएं यथा, हर घर जल, नल, गली पक्की योजना सहित सभी स्कीमों का आॅडिट कराया जाएगा।