बिहार में कोरोना वायरस की दस्तक, चीन से लौटी युवती PMCH में भर्ती

0

पटना/सारण : चीन में मौत की तबाही मचा रहे कोरोना वायरस ने बिहार में भी दस्तक दे दी है। चीन में रहकर पढ़ाई कर रही छपरा की एक लड़की के हाल ही में वहां से बिहार आने के बाद पटना स्थित पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है। युवती को पहले छपरा के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान स्थानीय डॉक्टरों ने पाया कि युवती की बीमारी के लक्षण कोरोना वायरस से मिलते-जुलते हैं।

छपरा की रहने वाली है, बिहार में अलर्ट जारी

पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के अधीक्षक ने कहा कि उक्त युवती में कोरोनो वायरस के लक्षण दिखने के बाद से यहां भर्ती किया गया है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसे पीएमसीएच में रेफर कर दिया। फिलहाल जांच के लिए लड़की के सैंपल को पुणे स्थित नेशन इंस्टीट्यूट ऑफ वॉयरोलोजी भेज दिया गया है। इधर यह मामला सामने आने के बाद राज्य सरकार ने सभी जिलों को अलर्ट जारी किया है। साथ पटना हवाई अड्डे समेत सभी हवाई अड्डों पर चीन से आने वालों कि मेडिकल स्क्रिनिंग शुरू कर दी गई है।

swatva

बुद्ध सर्किट से जुड़े जिलों पर खास नजर

गया और राजगीर में बौध धर्म से जुड़े चीन से आने वाले पर्यटकों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट और एडवाइजरी जारी की है। इससे पहले मुंबई और जयपुर सहित देशभर में सात संदिग्ध मरीजों की पहचान हुई है। इन सभी को डॉक्टरों की विशेष निगरानी में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here