पटना : वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना से भारत में अबतक 31,787 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 1008 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 7796 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं। इस संकट से निपटने के लिए देशव्यापी लॉक डाउन जारी है। लेकिन, कहीं-कहीं एक लोग की लापरवाही के कारण पूरे समाज को कष्ट झेलना पड़ रहा है।इस बीच बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही है। बिहार में 11 और कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 403 हो गयी हैं।
स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि बक्सर के 2, भोजपुर 2, पटना 2 , वैशाली 1 , मधेपुरा 1 , औरंगाबाद 1 , सीतामढ़ी 1 तथा रोहतास जिले के 1 मरीज हैं।
इससे पहले 9 मरीज पाए गए थे। इनमें से दरभंगा के 4, बेगूसराय के 2, रोहतास के 2 तथा पटना के 1 मरीज शामिल थे।