बिहार में कोरोना का तांडव , समस्तीपुर CS व भाजपा MLC की मौत से खौफ में लोग

0

पटना : बिहार में कोरोना का तांडव अपने पीक पर पहुंच गया है। अब यह कोरोना वॉरियर्स को भी तेजी से चपेट में ले रहा है। बुधवार की सुबह कोरोना से जहां समस्तीपुर के सिविल सर्जन की मौत हो गई वहीं तीन अन्य सिविल सर्जन समेत कुल 30 डॉक्टर संक्रमित होकर इलाजरत हैं। उधर दरभंगा से आनेवाले भाजपा एमएलसी सुनील कुमार सिंह और पटना एम्स में भर्ती ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के स्टॉफ की कोरोना से माैत के बाद सूबे में कोरोना की दहशत का ग्राफ चरम पर पहुंच गया है।

कोरोना वॉरियर्स पर टूट रहा कोरोना कहर

जानकारी के अनुसार समस्तीपुर के सिविल सर्जन आरआर झा पटना एम्स में भर्ती थे जहां आज उनकी मौत हो गई। बिहार में अब तक कोरोना से अब तक कुल 4 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है जबकि पटना एम्स में तीन सिविल सर्जन समेत 30 डाॅक्टराें का इलाज चल रहा है। समस्तीपुर के सिविल सर्जन काफी दिनों से एम्स में इलाजरत्त थे। वे कोरोना से संक्रमित पाये गए थे इसके बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।

swatva

बीजेपी एमएलसी की भी कोरोना से हुई है मौत

उधर मंगलवार की देर शाम बीजेपी एमएलसी सुनील कुमार सिंह की मौत होने के बाद सियासी हलकों में भी दहशत फैल गई। एम्स में भर्ती ग्रामीण कार्य मंत्री शैलेश कुमार के स्टॉफ की भी कोरोना से माैत होने की सूचना है। 65 साल के सुनील सिंह बिहार के पहले ऐसे नेता और एमएलसी हैं जिनकी माैत काेराेना से हुई। वो दरभांगा के रजवा गांव के रहने वाले थे. सुनील 13 जुलाई काे एम्स में भर्ती हुए थे और पिछले चार-पांच दिनाें से उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here