पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी व बिहार सरकार में मंत्री रहे नरेंद्र सिंह ने मंगलवार को बिहार नवनिर्माण मोर्चा का गठन कर लिया। नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में बने मोर्चे में अधकांश नेता जदयू के हैं।जाप के संरक्षक व पूर्व सांसद पप्पू यादव और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी के बारे में भी इस मोर्चे में शामिल होने की खबर है। लेकिन, दोनों नेताओं के तरफ से अभी तक इस मोर्चे को लेकर कोई जवाब नहीं आया है। जिसको लेकर दोनों के शामिल होने पर संशय बरक़रार है।
मंगलवार को मीडिया को संबोधित करते हुए उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सभी मेडिकल कॉलेज को सुपर स्पेशलिटी बनाया जाए, बेडों की संख्या 5 गुना बढ़ाया जाए। कृषि आधारित उद्योग लगाया जाए, प्रदेश भर में 50 चीनी मिल खोला जाए। नौजवानों को 25 लाख तक का ऋण दिया जाए। राज्यभर में रिक्त पदों को भरा जाए। आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाया जाए। आज के समय में बिहार में ह्त्या,लूट, बलात्कार ,अपहरण व मॉब लिंचिंग की घटना आम हो गई है।इस मोर्चे में जहानाबाद के पूर्व सांसद डॉ अरुण कुमार ,बिहार सरकार की पूर्व मंत्री रेणु कुशवाहा नेता सत्यानंद शर्मा ,गजेंद्र मांझी व पप्पू वर्मा इत्यादि लोग शामिल हैं।