बिहार में भी लागू होगा सवर्ण आरक्षण, सीएम ने विरोधियों पर साधा निशाना
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लोक संवाद कार्यक्रम के बाद प्रेस प्रतिनिधियों से कहा कि बिहार में भी सवर्णों के लिए 10 फीसदी आरक्षण को लागू किया जाएगा। अभी सरकार इस कानून के विधि संबंधी पहलुओं का अध्ययन कर रही है। शीघ्र ही इसे राज्य में भी लागू किया जाएगा। लोकसभा चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा और लोजपा के साथ मिलकर जदयू विरोधियों को धूल चटा देगा। पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश कुमार ने कई सवालों के जवाब दिए। उन्होंने कहा कि हमारे भाजपा से अच्छे संबंध हैं और इसके बेहतर परिणाम होंगे। सीएम ने जातीय जनगणना का भी समर्थन करते हुए कहा कि संख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए। ममता की कोलकाता रैली और महागठबंधन पर सीएम ने कहा कि चाहे जितने भी दल अपने—अपने स्वार्थ के लिए साथ आ जाएं, चुनाव में फैसला जनता ही करेगी। पटना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की होनेवाली रैली के बारे में कहा कि देखेंगे कि वो क्या पोल खोलते हैं।उन्होंने कहा कि आगामी चुनाव ईवीएम से कराया जाना आम लोगों के लिए काफी लाभदायक है। निष्पक्ष चुनाव ईवीएम द्वारा ही कराया जा सकता है। भाजपा के राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा के बयान पर सीएम ने कहा कि सबको अपनी बात कहने का है अधिकार है, लेकिन हर मुद्दे पर मेरा स्टैंड साफ है। इसके साथ ही पटना में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की होनेवाली रैली के बारे में कहा कि देखेंगे कि वो क्या पोल खोलते हैं।