बिहार में बालू-गिट्टी के परिवहन को छोड़ सभी प्रकार के मालवाहक वाहन चलाने की अनुमति
पटना : कोरोना संकट से निपटने के लिए देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन जारी है। लॉक डाउन के दौरान सिर्फ ज़रूरी सेवा के लिए ही छूट दी गई है। इस लॉक डाउन में मालवाहक वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। लेकिन, बिहार के परिवहन विभाग ने बड़ी राहत देते हुए मालवाहक वाहनों के परिचालन की अनुमति देने का फैसला लिया है।
दरअसल बिहार के परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को विभिन्न ट्रांसपोर्टरों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सचिव संजय अग्रवाल ने फैसले की जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन विभाग ने बालू गिट्टी के परिवहन को छोड़कर सब प्रकार के मालवाहक वाहन चलाने की अनुमति दी है। परिवहन सचिव ने मालवाहक वाहन चलाने की अनुमति देने के साथ-साथ टायर ठीक करने वाले दुकानें खोलने का भी निर्देश दिया है।
परिवहन विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने जिले में ट्रांसपोर्टर्स के साथ बैठक करें तथा उन्हें जो समस्या हो रही है उसका समाधान करें। तथा जिला परिवहन पदाधिकारी बाहर से खाद्य सामग्री ला रहे वाहनों को तत्काल पास जारी करने का निर्देश दिए।