Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बिहार में अपराध की सुनामी, वरीय अधिकारी की हत्या

पटना : बिहार में अपराध और अपराधी बेलगाम हैंं। हत्या, बलात्कार और लूट संबंधी घटनाओं की बाढ़ नहीं, सुनामी आयी हुई है। ताजा मामला राजधानी पटना के कड़ी सुरक्षा वाले इलाकों में से एक राज्य सचिवालय क्षेत्र की है जहां मंगलवार को डकैतों ने एक वरीय सरकारी अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस उपाधीक्षक (सचिवालय) राजेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्य योजना एवं विकास विभाग के अवर सचिव राजीव कुमार के हार्डिंग रोड स्थित सरकारी घर पर आज तड़के कुछ डकैत घुस गये। इसके बाद डकैतों ने लूटपाट की कोशिश की जिसका विरोध अधिकारी ने किया। इसके बाद डकैतों ने अधिकारी को नजदीक से गोली मार दी और फरार हो गये। गोली की आवाज सुनकर राजीव कुमार के परिवार के सदस्य जाग गये और गंभीर रूप से घायल अधिकारी को तत्काल राजधानी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। घायल अधिकारी की इलाज के दौरान मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

कुर्सी से चिपके हैं नीतीश कुमार : तेजस्वी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजधानी पटना के आसरा गृह में दो महिलाओं की मौत तथा राज्य भर में अपराध की बढ़ती घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वे सारा लोकलाज छोड़ कुर्सी से चिपके हुए हैं। राज्य सरकार पर एक बार फिर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश के अधिकांश बालिका और आसरा गृहों में बच्चियों के साथ संस्थागत दुष्कर्म, अत्याचार, शोषण, हत्या की पुष्टि होने के बावजूद मुख्यमंत्री इस्तीफा न देकर सुशासन का ढोंग कर रहे हैं।

1 COMMENTS

  1. बिहार में बढ़ते अपराध से बिहार के लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ने लगी है ।ये आएम लोगों की प्रतिक्रिया है ।

Comments are closed.