Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured अररिया बिहार अपडेट

बिहार में अब भेड़ों की लूट, बंधक बना लूटी 70 भेड़ें

अररिया : फारबिसगंज थाना क्षेत्र के हरिपुर में बीती रात सशस्त्र अपराधियों ने फिल्मी स्टाइल में आधा दर्जन भेड़पालकों को बंदूक के बल पर बंधक बनाते हुए लूट लिया। इस दौरान 70 भेड़ें सहित पांच हजार नगद व मोबाइल लूट सभी अपराधी फरार हो गए। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष ने पीड़ित भेड़ पालकों से पूछताछ की। रात्रि में भेड़पालक समूह के एक व्यक्ति के अलावा सभी सो रहे थे। रात एक बजे 10-11 की संख्या में सशस्त्र अपराधियों ने भेड़पालकों को बंदूक के बल पर बंधक बना लिया। इसके बाद लूट की घटना को अंजाम दिया। बंधक बने एक भेड़पालक ने किसी तरह भागकर ग्रामीणों को सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण भी आए लेकिन अपराधी कार और पिकअप वैन से भाग चुके थे। विगत चार दिनों से सुपौल जिला के छातापुर थानांतर्गत जीवछपुर निवासी सत्यनारायण पाल के अलावा बीरपुर थाना के सीतापुर निवासी ध्रुव मंडल व अन्य क्षेत्र में भेड़ चराने के लिए आए थे।

3 लोगों को बनाया नामजद

पीड़ित भेड़ पालकों द्वारा स्थानीय थाना में तीन नामजद सहित अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। इसमें हरिपुर के बथान स्थल पर दो बाइक से तीन लोगों के आने एवं भेड़ बेचने की बात का जिक्र किया गया है। पीड़ित ने लूट की घटना में शामिल सभी को पहचानने का दावा करते हुए मो. वकील, हकीम, मो. जुबैर एवं मो. शोएब को नामजद बनाया है। सभी अभियुक्त सुपौल जिला के छातापुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर निवासी बताये गये हैं। जांच के दौरान एक कारतूस भी पुलिस को सौंपा गया है। थानाध्यक्ष शिवशरण साह ने जल्द ही लूट में शामिल अपराधियों को पकड़ने का दावा किया है।
संजीव कुमार झा