पटना : बिहार में इन दिनों तबादला और प्रमोशन का सिलसिला जारी है। किन्हीं को प्रमोशन के बदौलत मनपसंद जगह मिल रही है, तो किन्हीं को तबादले की वजह से मनपसंद जगह। इसी कड़ी में आज बिहार के 122 सब-जजों का प्रमोशन हुआ है। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में न्यायायिक जज से प्रोन्नति कर इन जजों को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश बनाया गया है।
प्रमोशन पाने वाले जज : –











Comments are closed.