Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

बिहार में तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज

पटना : पूरे विश्व में कोरोना वायरस एक महामारी के रूप में बढ़ता ही जा रहा है। भारत में इस वायरस से अब तक कुल 4067 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यह वायरस धीरे-धीरे भारत के कई इलाकों में गंभीर होते जा रही है। इस वायरस से भारत में सर्वाधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है। महाराष्ट्र में इस वायरस से 690 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 45 लोगों की मौत भी हो चुकी है।

हालांकि इस बीच बिहार से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल पिछले 24 घंटे के अंदर किसी भी सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई है। बिहार में अब तक 32 कोरोना पॉजिटिव मरीज ही हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया रिपोर्ट

Know what the health department is preparing to fight against ...बिहार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से एक रिपोर्ट जारी किया गया। जिसमें 348 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। बिहार में अब तक कोरोना से एक की मौत हुई है। जबकि कुछ मरीज ठीक भी हुए हैं। उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। हालांकि उनलोगों को होम क्वारंटाइन में रखा गया है। इस बीच एक और राहत भरी खबर यह है कि पटना के एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 5 मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। अस्पताल प्रबंधन ने इन लोगों के बारे में जानकरी देते हुए बताया कि इनमें से 4 सिवान के थे। जबकि एक उसी शरणम अस्पताल का मरीज है, जहां बिहार के पहले कोरोना पॉजिटिव मरीज की जाँच हुई थी। जिसके बाद इस मरीज को एनएमसीएच के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था। आज इसका रिपोर्ट नेगेटिव आया है।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में 3293 निगेटिव

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में बिहार में 3293 रिपोर्ट निगेटिव पाए गए हैं। इसके साथ ही 11 हजार 584 यात्रियों को निगरानी के लिए नामांकित किया गया है। जबकि 2898 लोगों ने 14 दिनों का निगरानी को पूरा कर लिया है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बिहार में 1175 स्थानों पर आईईसी सामग्री प्रदर्शित किये जा रहे हैं।