बिहार में तेजी से हो रही कोरोना सैंपल की जांच : भारत में सातवें पायदान पर
पटना : पूरे भारत में कोरोना वायरस एक महामारी का रूप धारण कर लिया है। हर रोज इस वायरस के मरीज कही न कही से बढ़ते ही जा रहे है। भारत में यह आकड़ा अब 6000 की संख्या को पार कर लिया है। भारत में वर्तमान में 6 ,442 हो गयी है। वहीं बात करें इस वायरस से भारत में हुए मौत की तो भारत में अभी तक 190 से अधिक लोगों कि मौत हो चुकी है। हलांकि भारत में डॉक्टरों ने अपनी सूझ -बुझ और सरकार के तरफ से मिल रही मदद से अब तक 400 से अधिक लोगों का इलाज कर घर के लिए रवाना कर चुके है। भारत में इस वायरस सबसे अधिक कोहराम महाराष्ट में मचाया है। महाराष्ट में अब तक इस वायरस से 1364 मामले सामने आ चके है। वहीं बात करें बिहार की तो बिहार में भी 60 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके है।
7वें स्थान पर बिहार
बिहार में कोरोना के जांच को लेकर हर रोज राज्य की विपक्षी पार्टी के लोगों द्वारा सवाल उठाए जा रहे रहे थे। इस सवाल का जवाब स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़ा जारी कर दिया।स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि कोरोना जांच कराने के मामले में हम देश के अंदर सातवें पायदान पर है। बिहार कोरोना संक्रमण जांच के मामले में कई राज्यों से आगे हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने बताया कि हमने विभिन्न स्रोतों का उपयोग करके प्रमुख राज्यों की जांच आंकड़ा संकलित करके यह बतलाने का काम किया है।
बिहार से पीछे है यह राज्य
कोरोना वायरस के जांच को लेकर बिहार से कई राज्य अभी पीछे है। जिन में गुजरात,छत्तीसगढ़ ,पंजाब ,झारखंड ,हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश प्रमुख है। बिहार से आगे चल रहे राज्यों की बात करे तो उनमें से महाराष्ट्र ,राजस्थान,केरल,दिल्ली तमिलनाडु और कर्नाटक है।