Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज मंथन राजपाट स्वास्थ्य

बिहार में जमातियों पर केस दर्ज भेजें गए जेल

पटना : देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। सम्पूर्ण भारत में अब तक 10,363 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है। वहीं इस वायरस से अब तक भारत में 339 मौत के मामले सामने आ चुके है। हालांकि भारत में इसका इलाज भी तेजी से हो रहा है। भारत में अब तक 1035 कोरोना पॉजिटिव लोगों ने इसका इलाज के बाद इस वायरस पर जीत हासिल कर लिया है। भारत में अभी सक्रिय मामले 8988 हैं।

Maharashtra Police gives corona twist to nursery rhyme Johnny ...मालूम हो की भारत में इस वायरस का सबसे अधिक खतरा महाराष्ट में है। महाराष्ट में अब तक1985 सक्रिय मामले हैं।।जबकि महाराष्ट में इस वायरस से 149 लोगों की मौत भी हो चुकी है। अब भारत में इस वायरस के संक्रमण को काम करने के लिए एक बार फिर लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गयी है। अब देश में 3 मई तक लॉक डाउन होगा। हालांकि राहत की खबर यह है कि कुछ राज्यों में जहां कोरोना का संक्रमण कम है वहाँ कुछ मामलों में छूट 20 अप्रैल के बाद दी जा सकती है। इस बीच पटना आए जमात के 17 लाेगाें पर बिहार में पहली बार बड़ी कार्रवाई हुई है।

बिहार में पहली बार हुई करवाई

बिहार पुलिस में ट्रांसफर-पोस्टिंग ...दिल्ली स्थित हजरत निजामुद्दीन मरकज से तब्लीग जमात से पटना आए 17 लाेगाें पर बिहार में पहली बार बड़ी कार्रवाई हुई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद पटना पुलिस ने साेमवार काे फुलवारीशरीफ के संगी मस्जिद में क्वारेंटाइन किए किर्गिस्तान के 7 और समनपुरा के एक अपार्टमेंट में क्वारेंटाइन किए इसी देश के 10 जमात से जुड़े लाेगाें काे गिरफ्तार कर लिया। फुलवारीशरीफ और शास्त्रीनगर थाना की पुलिस अपने-अपने इलाकाें से इन लोगों काे काेर्ट ले गई जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में बेउर जेल भेज दिया गया।समनपुरा और फुलवारीशरीफ में विदेशियाें के साथ एक-एक भारतीय भी थे। दाेनाें अनुवादक के रूप में मरकज से पटना आए थे। इन दाेनाें पर काेई कार्रवाई नहीं हुई है। इधर पुलिस ने जिल 17 विदेशियाें काे जेल भेजा, उससे पहले काेराेना का टेस्ट भी कराया था। जिनमें सबकी रिपाेर्ट निगेटिव आई थी।

दीघा और फुलवारीशरफ थाना में केस दर्ज

Khabar East: FIR lodged against 16 former police officers working ...इन लोगों में से फुलवारीशरफ थाना में 7 पर एक केस दर्ज हुआ है। जबकि 10 विदेशियों पर दीघा थाना में दर्ज किया गया है। इन लाेगाें पर आराेप है कि ये लाेग टूरिस्ट वीजा पर आए थे पर यहां धार्मिक प्रचार-प्रसार कर रहे थे। एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि गृह मंत्रालय के आदेश पर केस दर्ज हुआ है। इन लाेगाें पर विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 बी के तहत केस दर्ज किया गया है। इनके नाम मीरबेक जाेमानाेव,अजमत तुलुमुशाेव, उलान तालीबेक ऊलू. ऊलान बेकबाेएव, मीरलान अबाकीराेव, अल्मसबेक बैसारीव, मारलिस इसराइलाेव,है जिनका फुलवारीशरफ थाना में केस दर्ज है। वहीं दीघा थाना से गए जेल में 10 लोगों के नाम क्रमश : 1. कुजेनकाेव काेन्सटानतीन, 2. उरस्तेम्बेकाेव जेकशेन, 3. केनेशकाेव शेरजीगिट, 4. यांगीबेव जुमाबई, 5. माचिनचिन शिमार, 6. स्टामबेव जियालदीजबेक, 7. अब्दुज हब्बाराेव, 8. ड्यूशेमबीव बाकीत, 9. उमरकानाेव मैरेमबेक, 10. ममबेतालीव बुजुरमानकुल है।