Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

बिहार में जल्द शुरू होगी शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया, जानिए कितने हैं पद

पटना: बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस के कहर को कम करने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन कानून लागू है। इस लॉकडाउन कानून के कारण देश के सभी स्कूल ,कॉलेज,विश्विद्यालय बंद हैं। इस बीच बिहार से शिक्षा जगत से एक खबर निकल कर सामने आ रही है। बिहार में राज्य के विभिन्न पंचायतों में अपग्रेड किए गए माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में करीब 34000 शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होने वाली है।

अगले महीने से शुरू होगी बहाली प्रक्रिया

20 Essential Skills and Qualities Every Teacher Needsशिक्षा विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अगले महीने से बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी। विभाग द्वारा इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गयी है। विभाग अब नियुक्ति प्रक्रिया का शिड्यूल तय करने में जुट गया है।

जिन विषयों के शिक्षकों की बहाली होनी है वह विषय है हिंदी अंग्रेजी गणित विज्ञान भूगोल संस्कृत और अर्थशास्त्र। शिक्षा विभाग के एकअधिकारी ने बताया कि कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद 33916 ने शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया का शिड्यूल तय किया जा रहा है।

33 हज़ार 916 पद सृजित

RK MAHAJAN – Patna Now – Local News Patna | Breaking News Patna ...शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन के मुताबिक विभिन्न पंचायतों में अपग्रेड किए गए विद्यालयों के लिए 33 हज़ार 916 पद सृजित किए गए हैं। इसके साथ ही उच्य माध्यमिक स्कूलों में एक हज़ार कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति होगी। नियोजत इकाइयों के माध्यम से शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया शुरू करने की मंजूरी दी गई है।

गौरतलब है कि नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लागू होने से पहले 2950 माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया सुनिश्चित कर लिया गया है। शिक्षकों की बहाली के लिए जिन योग्यताओं की जरूरत है उसमें B.Ed के अलावा stet पास होना जरूरी है ,वहीं कंप्यूटर विषय में पीजी डिप्लोमा या एमसीए समेत एसटीइटी पास होना जरूरी है कंप्यूटर शिक्षक पद पर बहाली के लिए B.Ed की अनिवार्यता नहीं होगी।

तेजप्रातप