बिहार में हर क्षेत्र में रोजगार की है भरपूर संभावनाएं – पप्पू वर्मा

0

पटना : पटना विश्वविद्यालय के सिंडिकेट सदस्य पप्पू वर्मा ने कहा कि बिहार को गुजरात मॉडल अपनाकर बिहार को भी विकसित राज्यों की श्रेणी में ले जाया जा सकता है। वर्मा ने कहा कि बिहार हर क्षेत्र में दूसरे राज्यों की तुलना में जबरदस्त रूप से बहुत ही तेज गति से तरक्की करने वाला राज्य बन सकता है।

बिहार में संभावनाओं की कोई कमी नहीं

उन्होंने कहा कि बिहार में भी भरपूर रोजगार,ज्यादा कमाई, तेज गति से अर्थव्यवस्था का विकास, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, दुरुस्त शिक्षा और बेहतरीन जीवन शैली सभी बिहार वासियों को मिल सकता है। विदित हो कि बिहार में संभावनाओं की कमी नहीं है ।हमें बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में तेज गति से बढ़ाने के लिए मजबूत इच्छाशक्ति को साथ लेकर चलना होगा।आज बिहार में प्रत्येक क्षेत्रों में संभावना है ।

swatva

बिहार के प्रत्येक जिला में रोजगार के संसाधन मौजूद

अगर हम रोजगार के क्षेत्र में संभावना को तलाशते हैं तो बिहार के प्रत्येक जिला में रोजगार के संसाधन मौजूद है। बिहार की कई चीजें पूरे दुनिया में मशहूर है जैसे कि मधुबनी पेंटिंग,मधुबनी कारीगरी,भागलपुरी सिल्क,आज जिस प्रकार गुजरात का सूरत कपड़ों के मामला में पूरे भारत में नंबर वन है उसी प्रकार बिहार का भागलपुरी सिल्क और मधुबनी पेंटिंग और कपड़ों पर कारीगरी को हम बड़ा आधार बनाकर इन दोनों क्षेत्रों को उद्योग का बड़ा सेंटर बना सकते हैं।

उसी प्रकार फल के क्षेत्र में लीची और दीघा के आम को प्रोत्साहन देकर सीजनली बड़े पैमाने पर व्यापार के रूप में बदल सकते हैं। भिन्न-भिन्न प्रकार के बिहार के मजबूत मिट्टी से उपज ने वाले चीजों को एवं यहां के मशहूर चीजों का जैसे गया का तिलकुट,लाइ,सिलाव का खाजा इत्यादि चीजों का मार्केटिंग करके उसे उद्योग धंधों में बदल सकते हैं।

पर्यटन के क्षेत्र में गुजरात के पर्यटन के समकक्ष खड़ा करना ही हो लक्ष्य

बिहार को पर्यटन के क्षेत्र में गुजरात के पर्यटन के समकक्ष खड़ा कर सकते हैं।उससे आगे भी बढ़ सकते हैं बस जरूरत है दिल से बिहार के लिए काम करने की आज बिहार का कोना कोना पर्यटन के क्षेत्र में अपने आप में इतिहास के अमूल्य धरोहर को संजोए हुए हैं ।

बस आवश्यकता है उन क्षेत्रों को विकास के पैमाना पर खड़ा उतार कर उसे सुंदर और व्यवस्थित कर उसकी जबरदस्त ब्रांडिंग करने की आज जिस प्रकार गुजरात के सरदार सरोवर बांध को पर्यटकों को लुभाने के लिए सरदार पटेल के स्टैचू को आधार बनाकर शानदार तरीके से व्यवस्थित करने के कारण पूरे दुनिया के लिए नजीर बना हुआ है। उसी प्रकार बिहार में भी गंगा से सटे हुए शहरों को प्रत्येक क्षेत्रों में विकास के तेज गति से आगे बढ़ाकर गंगा के किनारे को सरदार सरोवर बांध से भी सुंदर और व्यवस्थित कर दुनिया भर के पर्यटकों को उससे हम जोड़ सकते हैं।

पर्यटक का अच्छा केंद्र है बिहार

बिहार में प्रत्येक वर्ष पटना, गया, राजगीर,वैशाली में पूरे दुनिया भर से पर्यटकों का आना रहता है। साल में लाखों की संख्या में पर्यटक बिहार आकर चले जाते हैं लेकिन उसका फायदा जितने बिहार के विभिन्न क्षेत्रों के कारोबारियों को मिलना चाहिए उतना नहीं मिल पाता है। आज बिहार के पास उर्वरक भूमि,मेहनती किसान,व मैन पावर की कमी नहीं है। वैश्विक महामारी के कारण बिहार वापस आए श्रमिकों के मेहनती हाथों को रोजगार के संसाधन उपलब्ध करवाकर बिहार हरेक क्षेत्रों में नंबर वन का पोजीशन हासिल कर सकता है।

बिहारवासी ही कर सकते है आत्मनिर्भर बिहार के कल्पनाओं को साकार

वर्मा ने कहा कि हमें संकल्पित होकर संभावनाओं को अवसर में बदलते हुए आत्मनिर्भर बिहार के कल्पनाओं को साकार करते हुए बिहार के श्रमिकों, दलितों, हरेक वर्ग के हाथों में काम,पढ़े-लिखे नौजवानों को रोजगार, बंद हो चुके सभी कल कारखानों को अति शीघ्र शुरू करवा कर एक सूत्री अभियान के रूप में त्रीव गति से काम शुरू करना होगा ।

बिहार भी रोजगार की गति प्रदान कर शिक्षा,कृषि,पर्यटन, मैनुफैक्चरिंग के क्षेत्र में व्यापार का बढ़ा हब के रूप में विकसित राज्यों के समकक्ष उभर कर सामने आए। ये जिम्मेवारी राज्य सरकार के साथ-साथ सभी बिहार वासियों के ऊपर भी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here