बिहार में 86 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

0

पटना : बिहार में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है।सरकार द्वारा इस वायरस को कम करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इस बीच बिहार में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 86 हो गयी है। हालांकि राज्य में अबतक 42मरीजों ने इस वायरस का मात देकर घर जा चुके हैं।

17 अप्रैल को पटना एम्स में भर्ती हुई थी महिला

Second death from corona virus in Patna Bihar 35 year-old covid 19 ...

swatva

पटना एम्स प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक पटना की रहने वाली 32 साल की एक महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गई है। जिसके बाद बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 86 हो गया है।

अस्पताल प्रशासन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक महिला को सांस लेने में दिक्कत की शिकायत है। हालांकि इसके साथ ही यह पॉजिटिव महिला कई बिमारियों से ग्रसित है। इस महिला को 17 अप्रैल को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था। जानकारी के अनुसार फिलहाल इस महिला की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं बताई जा रही है।

पटना से यह दूसरा नया मामला

Golghar in Patna - A pictorial walk through the glorious past of ...पटना से यह दूसरा नया मामला सामने आने के बाद लोगों में टेंशन बढ़ गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी पटना सिटी के सुल्तानगंज इलाके से एक मरीज सामने आ चुका है। बिहार में अब तक कुल 86 मरीज सामने आये हैं। जिसमें 2 लोगों की मौत भी हुई है ,मुंगेर और वैशाली जिले के रहने वाले दो मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया है।स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने एक बड़ी जानकारी साझा करते हुए यह बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 6240 कोरोना जांच के लिए रैपिड टेस्ट किट भेजे गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here