Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured नवादा पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

बिहार में 61 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

पटना : कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। भारत में हर रोज इसके मामले बढ़ते ही जा रहे है। पूरे भारत में अब तक कुल 7,447 मामले सामने आ चुके है। भारत में इसके कहर को काम करने और कोरोना चैन को तोड़ने के लिए 21 दिन का लॉक डाउन लगाया गया है। इस लॉक डाउन का आज 18 दिन हो गए है।भारत में प्रधानमंत्री ने आज भारत के सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संपर्क कर उनके राज्यों के बारे में जानकारी लिया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्री से लॉक डाउन बढ़या जाय या नहीं इसको लेकर भी बातचीत किया। इन सब के बिच बिहार में कोरोना के एक और पॉजिटिव मामले सामने आये है। बिहार में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 61 हो गयी है।

बिहार में नहीं थम रहा कोरोना

First death due to corona virus infection in Patna Bihar two cases ...बिहार में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। बिहार में कोरोना से बचने के लिए कोरोना संक्रमित इलाकों को सील भी कर दिया गया है। पिछले 24 के बाद बिहार में फिर से एक पॉजिटिव मामले मिले है। हालांकि बिहार में 18 लोगों ने कोरोना को मात दे दी है। गोरतलब है कि बिहार में अभी भी 42 मामले एक्टिव हैं। इस मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बिहार के अंदर अब तक मुंगेर के रहने वाले सिर्फ एक शख्स की मौत हुई है।

नवादा का है नया पॉजिटिव मरीज

नवादा रेलवे स्टेशन का नजारा देखिए ...बिहार सरकार के स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार ने इस नए मरीज के मिलने की पुष्टि की है। संजय कुमार की ओर से यह जानकारी दी गई है कि बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या अब 61 हो गई है। नया मरीज नवादा जिले का रहने वाला है। जिसकी उम्र 45 साल बताई जा रही है। इस नए मामले के मिलने से नवादा में हड़कंप का माहौल है।भारत में अब तक कोरोना वायरस से 200 से अधिक मौत हो चुकी है। इसके साथ ही सम्पूर्ण भारत में अब तक 642 मरीजों ने इस वायरस से जंग को जीत लिया है।