बिहार में 51 हुई कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या

0

पटना : कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। भारत में इस वायरस से अबतक 5,734 लोग शिकार हो चके है। वहीं इस वायरस ने सम्पूर्ण भारत में 150 लोगों की जान भी ले चुकी है। वहीं बिहार में भी इसका कहर काम होने के बजाय बढ़ता ही जा रहा है। गौरतलब है कि गुरुवार को बिहार में कोरोना वायरस का बाढ़ आ चूका है। गुरुवार को अब तक कोरोना के 12 नए पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं। इन मरीजों के मिलने से बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की तदात 51 हो गयी है।

सबसे अधिक सीवान के मामले

Siwan District in Bihar || सिवान जिला बिहार || - YouTubeबिहार में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सीवान जिले में सामने आया है। सीवान से अब तक 20 के लगभग में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके है। गुरुवार को भी सीवान से एक ही परिवार के कुल 9 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस परिवार की आज 7 महिलाएं और 2 पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री है। यह परिवार ओमान की यात्रा कर वापस आया था जिसके बाद संक्रमण फैला। वहीं एक और सीवान में दुबई से आये शख्स को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

swatva

मोकामा में मिले तबलीजी जमात से जुड़े नौ जमाती

बिहार के बेगूसराय से भी आज दो कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। बेगूसराय में जिन दो लड़को में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है,उनकी उम्र 18 और 15 साल बतलाई जा रही है।

इसके पहले बिहार में तबलीगी जमात से जुड़े दो लोगों का रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। गौरतलब है कि केंद्र सरकार के निर्देश पर हर राज्य की सरकार तबलीगी जमात लेकर सतर्क है। बीती रात बिहार में मोकामा पुलिस ने भी नौ तबलीगी जमात से जुड़े लोगो को पकड़ा है। ये लोग मोकामा के फारसी मोहल्ले में छिपे हुए थे। इन्होंने बताया कि वे लोग पिछले दिनों निजामुद्दीन में तबलीगी मरकज में जमात में शामिल थे। ये लोग फ़ारसी मोहल्ले में पिछले 2 महीने से छुप कर बैठे हुए थे। पुलिस को इनकी जानकारी बगल के मोहल्ले के लोगों ने दिया। जिसके बाद पुलिस ने लोगों को पकड़ बगल के मारवाड़ी स्कूल में कोरोंटिन के लिए भेज दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here