Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

24 जून से शुरू होगा बिहार विधानमंडल सत्र, केवल 1 सप्ताह तक चलेगा सदन

पटना : बिहार विधानमंडल मानसून सत्र का कार्यक्रम तय हो गया है। इस बार का मानसून सत्र आगामी 24 जून से शुरू होने जा रहा है। यह मानसून सत्र 24 जून से लेकर 30 जून तक चलेगा।इस दौरान राज्य में विधानसभा और विधान परिषद दोनों सदनों की बैठक होगी। यह मानसून सत्र मात्र 1 सप्ताह का होगा।

बिहार विधानमंडल मानसून सत्र को लेकर मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार 24 जून को सत्र की शुरुआत होगी। इसके उपरांत 25 जून को शनिवार और 26 जून को रविवार होने की वजह से सदन की बैठक में नहीं होगी। वहीं, 27 से लेकर 30 जून तक सदन चलेगा। इस दौरान सदन में कई राजकीय विधेयक लाए जाएंगे। सरकार की तरफ से मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए प्रथम अनुपूरक बजट भी सदन में पेश किया जाएगा।साथ ही गैर सरकारी संकल्प भी लिए जाएंगे।

इस मानसून सत्र के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों की तरफ से सवाल-जवाब भी किए जाएंगे। इस छोटे से सत्र में सरकार की तरफ से कई विधायकों को सदन से स्वीकृत कराना पहली प्राथमिकता होगी, इसके अलावा सरकार वित्तीय कार्य भी निपटाएगी। वहीं, विपक्ष भी इस छोटे सत्र में सवाल करने के लिए सारी तैयारी कर रही होगी।