बिहार के इन सीटों पर टिकी है राजनीतिक पंडितों की नजर

0

पटना : बिहार हमेशा से राजनीति का बैटलग्राउंड रहा है, यहाँ देश की राजनीति की दशा और दिशा तय होती है। उसी कड़ी में बिहार में लोकसभा की 40 सीटों में से कुछ सीटें अब हॉट सीट बन चुकी है। बेगुसराय, बांका, मधेपुरा, जमुई, दरभंगा, जहानाबाद, मुंगेर, सासाराम और नवादा जैसी सीटें बड़े-बड़े राजनीतिक पंडितों और बिहार की जनता की नजर में है।

बिहार का लेनिनग्राद कहे जाने वाले बेगूसराय सीट पर मुकाबला अब तक त्रिकोणीय देखा जा रहा था। हालांकि बेगुसराय से युवा चेहरा जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार, भाजपा के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह और राजद से मुस्लिम और यादव वोटरों पर मजबूत पकड़ वाले नेता तनवीर हसन तो मैदान में थे ही, इस कड़ी में एक और युवा नाम जुड़ता दिख रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय से अकादमिक शिक्षा ग्रहण कर चुनावी मैदान में गौरव कुमार सिंह भी भूमिहार बहुल क्षेत्र में अपनी दावेदारी ठोंकते नजर आ सकते हैं। बांका में एनडीए की ओर से जदयू द्वारा गिरिधारी यादव को टिकट दिए जाने के बाद, पूर्व सांसद पुतुल कुमारी ने निर्दलीय दांव ठोंक दी है। इससे न सिर्फ एनडीए, बल्कि राजद के वर्तमान सांसद और उम्मीदवार जयप्रकाश नारायण यादव की भी मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है।

swatva

मधेपुरा और जहानाबाद में बागियों की लड़ाई

मधेपुरा से एनडीए प्रत्याशी दिनेश चन्द्र यादव के मुकाबले राजद ने वर्तमान सांसद पप्पू यादव, जो राजद से बगावत कर बैठे थे, उनका टिकट काट जदयू के बागी नेता शरद यादव पर दांव खेला है। यादव बहुल क्षेत्र में वोटरों को लुभाने की दौड़ ने इस सीट को त्रिकोणीय मुकाबला बना दिया है। बात अगर जहानाबाद की करें, तो एनडीए छोड़ नई पार्टी रासपा के संरक्षक डॉ अरुण कुमार निर्दलीय आने का मन बना चुके हैं, जहाँ उनकी टक्कर एनडीए से पहली बार मैदान में आये चंद्रेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी और महागठबंधन के उम्मीदवार से होगा। सासाराम में भी मुकाबला इस बार दिलचस्प और टक्कर का हो सकता है, जहाँ से भाजपा के वर्तमान सांसद छेदी पासवान और कांग्रेस की पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार मैदान में होंगी।

नवादा और मुंगेर में बाहुबलियों की टक्कर

बिहार में बाहुबलियों की राजनीतिक समर में भूमिका काफी अहम रही है। इस बार भी ऐसी कई सीटें हैं, जहाँ से बाहुबली घराने एक दूसरे के आमने-सामने होंगे। नवादा से जहाँ एनडीए की ओर से लोजपा प्रत्याशी बाहुबली नेता सूरजभान सिंह के भाई चन्दन कुमार मैदान में उतरे हैं। वहीँ उनका मुकाबला राजद के बाहुबली नेता राज्बल्लभ यादव, जिनपर यौन शोषण का मामला भी लंबित है, उनकी पत्नी विभा देवी से टक्कर देखने को मिलेगा। वहीँ सबसे चर्चित सीटों में से फ़िलहाल मुंगेर भी है, जहाँ से जदयू के दो धुरंधर चुनावी समर में दो-दो हाथ करेंगे। एक ओर जदयू की ओर से नीतीश कुमार के करीबी नेता लल्लन सिंह खड़े हैं, वहीँ नीतीश से बगावत कर बैठे मोकामा विधायक और बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी कांग्रेस की ओर से मैदान में होंगी।

अब ये देखना दिलचस्प होगा की इस भारत में लोकतंत्र का सबसे बड़े पर्व आम चुनाव में कौन बाज़ी मरेंगे और कौन मुंह के बल गिरेंगे।

सत्यम दुबे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here