Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured गया देश-विदेश बिहार अपडेट

बिहार के लाल पृथ्वी ने जड़ा शतक, पटवाटोली में मनी होली-दीवाली

पटना : बिहार के लाल पृथ्वी शॉ ने वेस्ट इंडीज के खिलाफ आज अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया। उधर उन्होंने सेंचुरी लगाई और इधर उनके पैतृक गांव, गया जिले के मानपुर स्थित पटवा टोली में दीवाली—होली एक साथ मनायी जाने लगी।
राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में भारत की ओर से पृथ्वी के चयन किये जाने के बाद से ही उनके पटवा टोली गांव में जश्न का माहौल बना हुआ था। पृथ्वी जब आज भारत की पाली की शुरुआत करने आये तब उनके गांव पटवा टोली के सभी घरों में टीवी सेट खुले हुए थे। लोग कामकाज छोड़कर टीवी सेट से चिपके रहे। बल्लेबाजी के लिये पृथ्वी के पिच पर आते ही टीवी पर मैच देख रहे लोगों ने जमकर तालियां बजाईं। फिर तो उनके हर शॉट पर यहां यही नजारा दिखा।
पृथ्वी ने जैसे ही 50 रन पूरे किए गांव के लोग भगवान से उसके लिये प्रार्थना करने लगे। जैसे-जैसे पृथ्वी शतक की ओर बढ़ने लगे लोग टीवी के सामने उनके हर रन पर शोर मचाने लगे। वे केवल पृथ्वी का शतक पूरा होता देखना चाह रहे थे। फिर जैसे ही पृथ्वी ने शतक पूरा किया समूचे पटवा टोली में घंटों तक आतिशबाजी होती रही। कुछ लोग एकदूसरे को रंग—अबीर लगा रहे थे तो आसमान में दूर—दूर तक धूम धड़ाके की चमक दिखाई और सुनाई दे रही थी।