Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश पटना बिहार अपडेट मुंगेर

बिहार के कई बाहुबलियों को एके—47 की हुई सप्लाई!

पटना : मुंगेर के नदी—नालों द्वारा एके—47 उगलने को लेकर मचे हड़कंप के बीच इस मामले के मास्टरमाइंड मंजर आलम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैंं। पटना के एसएसपी की पूछताछ में उसने खुलासा किया कि बिहार—यूपी के बाहुबलियों के अलावा उसने झारखंड के कोयला माफिया सहित नक्सलियों और आतंकी नेटवर्क को भी एके—47 की सप्लाई की है। सूत्रों के अनुसार पूछताछ में मंजर आलम ने एसएसपी को उन सभी की लिस्ट के बारे में बताया है जिन्हें उसने एके—47 सप्लाई की है।एके—47 की सप्लाई का काम वह अपने रिश्तेदारों के माध्यम से करवाता था और अपनी ब्लैक मनी को व्हाइट करवाता था।

पटना के एसएसपी मनु महाराज ने खुलासा करते हुए कहा कि जबलपुर से निकले AK-47 की सप्लाई मंजर को की गई थी। इसके बाद मंजर ने इस खतरनाक हथियार को कई लोगों को बेचा। मंजर पटना में भी हथियार तस्करी के मामले में फरार था। उसने बिहार—यूपी और झरखंड के बाहुबलियों, माफियाओं सहित अन्य को यह खतरनाक हथियार बेचे। इससे पहले मामले की जांच कर रही पुलिस ने हजारीबाग से पेट्रोल-डीजल कारोबारी बसंत साहू को गिरफ्तार किया था। पुलिस को आशंका थी कि वह मुंगेर के मंजर आलम से एके-47 लेता था जिसकी सप्लाई नक्सलियों को होती थी। हजारीबाग से मोहम्मद तनवीर और मंजर का साला मोनाजिर पहले ही गिरफ्तार हो चुका है। उधर मुंगेर से बिहार पुलिस की जवान तराना परवीन के घर पर छापेमारी की गई। तराना का पति परवेज हथियार तस्करी के मामले में पहले से जेल में है।

तथ्य जो राष्ट्रीय सुरक्षा पर खतरे का दे रहे संकेत

मोटे तौर पर जो कहानी बनती दिख रही है उसके अनुसार जबलपुर ऑर्डनेंस डिपो से एके-47 मुंगेर लाया जाता था, जहां से इसकी सप्लाई नेताओं, अपराधियों, नक्सलियों और आतंकियों तक की गई। जबलपुर एसपी अमित कुमार के बाद अब मुंगेर एसपी बाबू राम ने भी बताया कि 2012 के बाद हुए आतंकी हमलों में इस्तेमाल हुए हथियारों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। खास तौर पर बांग्लादेश की राजधानी ढाका में एक जुलाई, 2016 को हुए आतंकी हमले में इस्तेमाल किए गए एके 47 के मुंगेर कनेक्शन की खबरों के बाद जांच एजेंसियां कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती हैं। इस रैकेट के तार कई राज्यों से जुड़़े होने और आतंकी संगठनों का नाम आने के कारण एनआईए अब खुद इस संवेदनशील मामले की जांच करने की तैयारी में है। बिहार पुलिस मुख्यालय ने भी एनआईए से जांच की सिफारिश की है। उधर दिल्ली में खुफिया विभाग के सूत्रों ने जानकारी दी है कि एनआईए की टीम जल्दी ही मुंगेर पहुंचने वाली है।