Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट

बिहार के इन जिलों में हीट वेब का खतरा, अगले 72 घंटे के लिए जारी हुआ अलर्ट

पटना : मौसम विभाग ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। यानी अगले कुछ दिनों तक लू चलने का अंदेशा है। इसके लिए जिले में अलर्ट जारी किया गया है। गुरुवार को राज्य के गया, भोजपुर, बक्सर, पटना, नालंदा, रोहतास, कैमूर, औरंगाबाद, शेखपुरा, अरवल और नवादा जिले में हीट वेब रहने की संभावना है, लू की स्थिति बनी रहेगी। अगले तीन दिनों तक गर्म हवाएं बहने का पूर्वानुमान है। जिसका सीधा असर मानव जीवन से लेकर पशु पक्षियों पर पड़ सकता है।

कृषि विज्ञान केंद्र ने लू की चेतावनी जारी करते हुए हुए बताया कि मौसम की मौजूदा स्थिति और संख्यात्मक विश्लेषण के अनुसार शुष्क पश्चिमी हवाओं का प्रवाह राज्य के अधिकांश हिस्सों में अगले 72 घंटे तक जारी रहेगा, जिसके परिणाम स्वरूप राज्य के पश्चिमी तथा दक्षिणी क्षेत्र विशेष रूप से दक्षिण मध्य तथा दक्षिणी पश्चिमी भाग में लू की स्थिति बनने की प्रबल संभावना है। इस अवधि के दौरान दोपहर के समय अधिकतम तापमान 41 से 43 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहेगा।

इस दौरान गरज या बारिश की अनुपस्थिति में दिन के तापमान में और वृद्धि हो सकती है, राज्य में कहीं कहीं दिन का तापमान 44 डिग्री सेंटीग्रेड भी होने की संभावना बन रही है।

अतः नागरिकों, विशेष रूप से बच्चों, वृद्ध और बीमार लोगों से अनुरोध किया जाता है कि वे सीधे सूर्य की विकरण से बचे, उचित सावधानी बरतें तथा दोपहर 12 बजे से 3 बजे की बीच बाहर निकालने से बचे जोखिम को कम करने के लिये खुद को हाइड्रेटेड रख पर्याप्त मात्रा में पानी और तरल का सेवन करे, और विभिन्न सरकारी एजेंसियों द्वारा समय-समय पर परिचालित सभी क्या करें और क्या न करें सलाह का पालन करें।

सीधे जमीन पर उतर रही सूर्य की किरणें

मौसम विज्ञानी की मानें तो इन दिनों आसमान पूरी तरह साफ रह रहा है। जमीनी सतह से डेढ़ किलोमीटर ऊपर दक्षिणी-पश्चिमी व पूर्वी हवा का प्रवाह हो रहा है, जिसके कारण हीट वेब का असर दिख सकता है। आसमान साफ है, इसलिए सूर्य की किरणें सीधे जमीन पर उतर रही हैं। जिससे गर्मी बढ़ी हुई है।

हीट वेब से बचाव को बरतें सावधानियां

-जितना अधिक हो पानी पीयें।

-प्यास नहीं लगने की स्थिति में पानी पीना हितकर होगा।

-हल्के, ढीले, झरझरा, हल्के रंग और प्राकृतिक रेशे वाले कपड़े पहनें।

-यात्रा के दौरान में साथ में पानी रखें।

-छाता, सनस्क्रीन का प्रयोग करें।

-पुरानी बीमारी से पीड़ित हैं तो डाक्टर से संपर्क करें।

-ओआरएस, घर का बना स्वदेशी पेय मसलन लस्सी, चावल का पानी, नींबू का शरबत, छाछ आदि का प्रयोग करें।

-पशुओं को भरपूर पानी पिलाएं और छांव में रखें।

-आवश्यक न हो तो तेज धूप में बाहर न जाएं।

-दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक विशेष सावधानी बरतें।

-ज्यादा शारीरिक श्रम वाले काम न करें।

-मादक, कैफीनयुक्त या कार्बोनेटेड पेय पदार्थों का सेवन नहीं करें।

-सड़क पर पार्क किए गए वाहनों में बच्चों या पालतू जानवरों को नहीं छोड़ें।