बिहार के डाकघरों में एक सप्ताह के अंदर आधार मशीन : पोस्टल जनरल

0

नवादा : पूरे बिहार के डाकघरों में आधार कार्ड बनाने व सुधार के लिए मशीन लगाए जा रहे हैं। हाल के दिनों में बिहार ही नहीं, पूरे देश में आधार कार्ड बनाए गए व अपडेट किए गए हैं। इस मामलें में बिहार अव्वल रहा है। उपरोक्त बातें बिहार के पोस्टल जनरल अनिल कुमार ने कही। इस दौरान पकरीबरावां के डाकघर में मशीन नहीं लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी ली जा रही है। लिंक नहीं रहने के कारण पूरे बिहार में 239 शाखाओं में मशीन नही लग पाई हैं। जिसे अतिशीघ्र ही एक सप्ताह के अंदर सभी जगहों पर लगा दी जायेगी।
उन्होंने इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज के समय में इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक विश्व का सबसे बड़ा बैंक हो गया है। पिछले पांच माह में पूरे देश मे एक लाख पैंतीस हजार शाखा का प्रारंभ किया जा चुका है। 1 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी शुरुआत की थी। तब बिहार में 9 हजार एक सौ चौसठ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक खोले गए हैं। आपका बैंक, आपके द्वार के तहत लोगों को बैंकिंग की सुविधा घर तक दी गई है।
लोन को छोड़कर सभी तरह की बैंकिंग सुविधाएं लोगों को मिलने लगी है। अभी तक 6 लाख खाता खोले गए हैं। पहले गांव के लोग कहा करते थे कि डाकिया डाक लेकर आया है परन्तु अब लोग कहेंगे कि डाकिया बैंक लेकर आया है। भारत मे अब बहुत कुछ बदल गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here