बिहार के बाढ़ पीड़ित भाग रहे गोवा, पणजी सरकार ने दिया जांच का आदेश

0

पटना : बाढ़ से बेहाल बिहार के लोग अब राज्य छोड़कर देश के दूसरे हिस्सों में भाग रहे हैं। बाढ़ में उनका सबकुछ डूब गया जिसके बाद उनके सामने भुखमरी की समस्या आ खड़ी हुई। ऐसे में लोगों ने पेट पालने के लिए पलायन शुरू कर दिया। चौंकाने वाली बात यह कि इस बार पलायन के लिए बिहार के लोगों की पहली पसंद गोवा बना है, जहां इतनी संख्या में बाढ़ग्रस्त इलाकों से बिहारी पहुंच गए कि वहां की राज्य सरकार ने इसकी जांच के आदेश जारी कर दिये। वहां की सरकार जानना चाहती है कि अचानक बिहार से इतने सारे लोग क्यों गोवा पहुंचने लगे हैं।

बाढ़ पीड़ित बिहारी रोजगार को लेकर प्राय: दिल्ली, मुंबई, बंगाल, गुजरात पलायन करते रहे हैं। लेकिन इसबार रोजगार के लिए बिहारियों ने नए गंतव्य के रूप में गोवा को चुना है। लेकिन बिहारवासियों का यह पलायन गोवा सरकार को रास नहीं आया। जिसके कारण गोवा सरकार हरकत में आ गयी है। आनन-फानन में गोवा सरकार ने दूसरे राज्यों से आये लोगों की जाँच के आदेश दे दिए हैं। इसके बाद वहां पहुंचने वाली ट्रेनों में ज़बरदस्त जांच शुरू कर दी गयी है। प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर जांच की जा रही है। इधर बिहार की सरकार बाढ़ राहत के बड़े—बड़े दावे कर रही है। लेकिन मौजूदा पलायन बिहार सरकार के दावे की धज्जियां उड़ा रहे हैं।

swatva

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here