बिहार के अस्पतालों में हैंड बैंड अनिवार्य, कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा के लिए निर्णय
पटना : पटना में कोरोना से लड़ाई में लगे डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ को बचाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में कोरोना के मरीजों और उनके अटेंडेंट को अपनी कलाई में हैंड बैंड लगाना अनिवार्य कर दिया है।
मरीज और उसके अटेंडेंट के हैंड बैंड के रंग अलग-अलग होंगे। ऐसा इसलिए ताकि कोरोना संक्रमित और अस्पताल में मौजूद रहने वाले उनके अटेंडेंट की पहचान की जा सके और जरूरी एहतियात बरते जा सकें। यह कदम अस्पतालों में बढ़ते संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए उठाया गया है। इसकी शुरुआत पीएमसीएच और एनएमसीएच से की जाएगी। मरीजों को यह बैंड अस्पताल प्रशासन खुद उपलब्ध करायेगा।