बिहार के 5 हजार गांव बनेंगे डिजिटल, पटना में TCS देगी नौकरी : रविशंकर
पटना : केंद्रीय कानून, संचार एवं आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि आने वाले समय में डिजिटल इंडिया के तहत बिहार के 5000 सहित देश के 1 लाख गावों को डिजिटल बनाया जाएगा। बुधवार को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस (TCS) पटना सेन्टर के उद्धघाटन के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत को दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल देश बनाएंगे।
उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान जब मैं लोगों के बीच जाता था, तो सभी मुझसे यह सवाल करते थे कि आप हमारे लिए क्या क्या कीजियेगा ? तो मेरा जवाब होता था कि मेरा मन तो बहुत कुछ करने का है, लेकिन मैं सबसे पहला पटना में TCS को लाऊंगा और डेढ़ महीने बाद आज इसका उद्धघाटन हो रहा है। जो कि मेरे लिए अत्यंत गर्व का बात है।
मौके पर उन्होंने कहा कि यह बिहार है और यहाँ के लोगों को कहा जाए कि चन्द्रमा पर नौकरी है, तो बिहार के लोग वहां भी पहुँच जायेंगे। उन्होंने कहा कि TCS दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी है। जिसका ब्रांच 149 देशों में है तथा इस कंपनी में 4 लाख 36 हजार लोग काम करते हैं। जिसमे कि 36 % महिलायें हैं। मौके पर मंत्री ने TCS के ग्लोबल हेड से सीटों को बढाकर 500 से 1500 करने का आग्रह किया।
प्रसाद ने डिजिटल इंडिया का गुणगान करते हुए कहा कि आधार भारत का डिजिटली सबसे बड़ा खोज है। तथा यह आपके निजता को सार्वजनिक नहीं होने देगा। आज देशभर में 121 करोड़ लोगों का आधार कार्ड बन चुका है। आनेवाले समय में ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा। जिसके बाद कोई भी ड्राइवर एक्सीडेंट करके एक राज्य से भागकर दूसरे राज्य में अपना डीएल नहीं बनवा सकते।तथा इसको लेकर मेरी बात नितिन गडकरी से हो चुकी है। आगे उन्होंने कहा कि देशभर के 300 अस्पतालों में ऑनलाइन नंबर लगवा सकते हैं। और जिस दिन आपका नंबर आएगा उस दिन डॉक्टर आपका इन्तजार करेंगे। आनेवाला समय में हमलोग देशभर के 5000 मंडियों को ऑनलाइन कर रहे हैं. जिसके कारण किसानों को बहुत फायदा होने वाला है। और भारत को दुनिया का सबसे बेहतरीन डिजिटल देश बनाना है।
उद्धघाटन के मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व बांकीपुर से विधायक नितिन नवीन ने कहा कि चुनाव के तुरंत बाद बिहारवासियों यह अनमोल तोहफा मिला है। बच्चे जब इंजीनियरिंग का पढाई करते हैं। तब उनका सपना होता है कि TCS में काम करें। लेकिन आज प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन व बड़े भाई रविशंकर प्रसाद जी के सहयोग से बिहार के युवाओं के सपने पूरे हुये । देश में केवल बेंगलुरु ही आईटी हब नहीं है,अब पटना भी होने वाला है। दीघा विधायक संजीव चौरसिया ने भी लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस तोहफे के लिए रविशंकर जी का बहुत बहुत धन्यवाद करते हैं अब बिहार के बच्चे यहीं पढ़ेंगे और यहीं काम करेंगे।TCS के ग्लोबल हेड ने कहा कि अब बिहार के युवाओं को ग्लोबल एक्सपोज़र मिलेगा।
(राहुल कुमार)