बिहार के 11 जिलों में विशेष सतर्कता का डीजीपी ने दिया आदेश

0

पटना : कश्मीर से धारा 370 हटाने के केंद्र सरकार के निर्णय के मद्देनजर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने सूबे के मुस्लिम बहुल जिलों के पुलिस कप्तानों को विशेष सावधानी बरतने को कहा है।
डीजीपी कार्यालय से जारी आदेश में नेपाल से लगने वाली सीमा से सटे जिलों—सीतामढ़ी, मधुबनी, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल, मधेपुरा, भागलपुर, कटिहार, बेतिया और सिवान में खास सतर्कता बरतने को कहा गया है। इन जिलों के एसपी से कहा गया है कि अल्पसंख्यक बहुल इलाकों पर वे विशेष नजर रखें। वहां किसी भी तरह के जश्न या विरोध के कार्यक्रमों को करने से लोगों को रोके। साथ ही सोशल मीडिया पर भी अफवाहों या किसी भी तरह के संदेहजनक गतिविधि पर तुरंत प्रतिक्रिया करें।
साथ ही डीजीपी ने लोगों को किसी भी तरह के अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की सलाह देते हुए कहा है कि हर हाल में पुलिस सामाजिक सौहार्द को कायम रखने के लिए तत्पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here