पटना : बिहार के 10 जिलों में आज गुरुवार और शुक्रवार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसबीच आज सूबे के विभिन्न जिलों में भारी बारिश के बीच वज्रपात से 13 लोगों की मौत होने और आठ लोगों के झुलसने की खबर है। राज्य के जिन 10 जिलों को रेड जोन में रखा गया है उनमें पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा और मधेपुरा शामिल हैं।
पटना में आरेंज चेतावनी, इन जिलों को किया सतर्क
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार सिवान, सारण, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, समस्तीपुर और पटना को ऑरेंज जोन में रखा गया है। कई जिलों में कल रात से ही तेज बारिश हो रही है। खबर है कि गोपालगंज में वज्रपात से 8 लोग मारे गए। बरौली के सोनवर्षा व खजुरिया में ठनका गिरने से एक एक तथा मांझा के शेखपरसा में ठनका गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई है। बरौली के रतनसराय वह सुरवल में ठनका की चपेट में आने से दो लोग झुलस गए हैं। वहीं, मधुबनी और मोतिहारी में पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि चार लोग झुलस गए हैं। इसके अलावा चंपारण के रक्सौल और आदापुर प्रखंड के दो गावों में ठनका गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं दो लोग झुलस गए हैं।