बिहार का वह स्टेशन, जहां ट्रेन रुकते ही लोग शुरू कर देते हैं ताड़ी पीना?
नवादा : बिहार के नवादा जिले में गया—किऊल रेलखंड पर एक रेलवे स्टेशन ऐसा भी है जिसके आने का इंतजार ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को बड़ी बेसब्री से होता है। आमतौर पर रेलयात्रा के दौरान आपने ट्रेनों में फेरीवालों को खाने-पीने की विभिन्न वस्तुओं को बेचते हुए देखा होगा। लेकिन नवादा जिले का यह रेलवे स्टेशन ऐसा है, जहां ट्रेन के रुकते ही लोग ताड़ी बेचना व पीना शुरू कर देते हैं। इनमें बच्चों, बूढ़ों और जवानों से लेकर महिलाएं भी शामिल होती हैं। स्टेशन की दूसरी लाइन पर गाड़ियां आती जाती रहती हैं, लेकिन ताड़ी बेचनेवालों को इसकी कोई परवाह नहीं होती है। ऐसे में हमेशा यहां किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।
इस स्टेशन का नाम तिलैया जंक्शन है जो गया-किउल रेलखंड पर स्थित है। यह स्टेशन नवादा जिले में स्थित है। इस स्टेशन पर गाडी रुकते ही महिला, बुजुर्ग और बच्चे ताड़ी लेकर ट्रेन में बेचना शुरू कर देते हैं।
ट्रेन में सफर कर रहे दीपक, मनोज, नवलेश, धरमवीर और अभिषेक ने कहा कि यह सब रेलकर्मियों की मिलीभगत से हो रहा है। लोग इस तरह का कारोबार रेलवे लाइन पर खुलेआम करते हैं। इसके बावजूद रेल पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।
इससे साफ जाहिर होता है कर्मियों की मिलीभगत से ही यह लोग इस कदर से खुलेआम रेलवे लाइन पर ताड़ी बेचने का काम कर रहे हैं। मिली जानकारी के अनुसार रेल पुलिस की मिलीभगत से इस धंधे में मोटी रकम की कमाई की जा रही है।