Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

ljp
Featured Trending पटना बिहार अपडेट

बिहार का भविष्य हैं चिराग पासवान : हुलास पांडेय

पटना :

लोजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधान पार्षद हुलास पांडेय ने कहा है कि पार्टी के नए राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चिराग पासवान बिहार के भविष्य हैं। बापू सभागार पटना में पार्टी के 20वें स्थापना दिवस समारोह में अपने सम्बोधन में श्री पांडेय ने कहा कि जिस पार्टी की स्थापना रामविलास पासवान जी ने किया था, अब उसके पूर्ण विकास का समय आ गया है। चिराग पासवान जैसे युवा होनहार नेता के नेतृत्व में यह विकास होगा, जिसकी तारीफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं करते रहे है।

लोजपा का 20वां स्थापना दिवस समारोह

श्री पांडेय ने कहा कि बिहार की राजनीति करवट बदल रही है। वर्तमान में युवाओं की एकमात्र उम्मीद चिराग पासवान ही हैं। उन्होंने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि पार्टी के विकास के लिए वे तन-मन से लग जायें। चिराग पासवान के नेतृत्व में ही पार्टी बिहार में बड़ी ताकत बनने के साथ राष्ट्रीय स्तर पर एक राष्ट्रीय पार्टी बनेगी। चिराग पासवान के लोजपा के अध्यक्ष बनने के बाद युवाओं में नया जोश और फूर्ती का संचार हुआ है। हर वर्ग में एक नई चेतना और उम्मीद की किरण जगी है।

पार्टी के सभी तबके के लोग इस स्थापना दिवस समारोह की सफलता के लिए जोर-शोर से लगे हुए हैं। यह समारोह न सिर्फ कार्यक्रम और संगठन की दृष्टि से बल्कि युवा शक्ति के जोश खरोश के हिसाब से भी अद्वितीय और अभूतपूर्व है। ज्ञातव्य है कि हुलास पांडेय लोजपा के इस समारोह में 650 मोटरसाइकिल और 100 से ज्यादा कार के जत्थे के साथ भारी संख्या में युवाओं को लेकर पहुंचे थे।