Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

कानी उंगली पर बिहार को उठाए हुए हैं तेजस्वी

पटना : विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव द्वारा लगातार शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोला जा रहा है। तेजस्वी यादव द्वारा बिहार सरकार के मंत्री राम सूरत राय से इस्तीफे की मांग की गई है। वहीं अब इस पर पलटवार करते हुए बिहार सरकार के मंत्री अमरेंद्र प्रताप और संजय झा ने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों को गहराई से नहीं लें।

दरअसल, एक कार्यकर्म शामिल होने पहुंचे मंत्री अमरेंद्र प्रताप ने कहा कि तेजस्वी यादव की बातों को गहराई से नहीं लें। वे पूरी तरह झूठे हैं और बेबुनियाद है, इनकी बातों का कोई आधार नहीं है।

साथ ही उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद कानी उंगली पर बिहार को उठाए हुए हैं तो इसके लिए कोई क्या कर सकता है। उन्होंने कहा कि जो गलती करेगा, कानून उस पर कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी को पता ही नहीं है कि क्या बोलना चाहिए और क्या करना चाहिए

वहीं मंत्री संजय झा ने कहा कि सभी जानते हैं कि बिहार पुलिस ने कहां कहां से शराब के कारोबार में लिप्त लोगों को पकड़ा है। हमारी सरकार द्वारा लगातार शराब कारोबारियों को खिलाफ की जा रही कार्रवाई से तेजस्वी यादव हताश है , इसलिए वे बुनियादी बातें कर रहे हैं।