Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured देश-विदेश बिहार अपडेट राजपाट

बिहार कोरोना का नहीं, नाकाबिल और नकारे विपक्ष का हाॅटस्पाॅट जरूर बन गया: भाजपा

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद कुमार सिंह ने कहा है कि कोरोना संकट में प्रतिपक्ष के नेता भय और दहशत की सियासत कर रहे हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव नेता नहीं, पटाखे का पलीता हैं। इनकी फितरत ही आग लगाने की रही है। 15 साल में आपकी सरकार में लालटेन ने इतना धुआं उगला कि बिहार का चमकता चेहरा काला पड़ गया। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए ने 15 वर्षों में बड़ी मेहनत से बिहार के छवि को संवारा है। बिहार और बिहार के लोगों ने खोयी प्रतिष्ठा फिर से वापस पायी है।

अरविंद सिंह ने कहा कि विपक्षी दल के युवा नेता अपनी बेअक्ली से बिहार को एक बार फिर बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। राजद की सरकार ने तो बिहार को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी। अब उत्तराधिकारी के रूप में नेता प्रतिपक्ष भी रही-सही कसर को पूरा करने में जुटे हैं।

भाजपा ने तेजस्वी को जवाब देते हुए कहा कि बिहार कोरोना का हाॅटस्पाॅट नहीं, नाकाबिल और नकारे विपक्ष का हाॅटस्पाॅट जरूर बन गया है।

बता दें कि तेजस्वी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि जिस हिसाब से बिहार में केस बढ़ रहे है अगर प्रतिदिन 30-35 हजार जाँच हो तो रोज 4-5 हजार नए मरीज मिलेंगे और संक्रमण में बिहार देश में सबसे ऊपर आ जायेगा।

इस बात की प्रबल संभावना है की बिहार कोरोना का National Hotspot ही नहीं बल्कि Global Hotspot बनने की ओर अग्रसर है। कितना छुपाओगे?