Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

‘बिहार है विशेष राज्य, जनता को भटकाने की न हो कोशिश’

पटना : बिहार में इन दिनों विशेष राज्य का दर्जा का मामला बहुत तेजी से उछल रहा है। हर रोज जदयू के नेता द्वारा इसको लेकर केंद्र सरकार पर सवाल उठाया जा रहा है। वहीं, भाजपा के तरफ इस मांग को लेकर बयानबाजी किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता ने बड़ा बयान दिया है।

आप बार-बार यह क्यों सुनना चाहते

बिहार सरकार के मंत्री और भाजपा नेता जीवेश मिश्रा ने कहा कि आप बार-बार यह क्यों सुनना चाहते हैं। हमने पहले भी कहा था कि बिहार विशेष राज्य है। हम लोग विशेष रूप से बिहार में काम कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के विकास के लिए केंद्र सरकार हमेशा से विशेष पैकेज देती रही है।

मंत्री ने कहा कि जो भी विशेष राज्य की चर्चा करते हैं उन्हें यह मालूम होना चाहिए कि विशेष राज्य के लिए कुछ नियमावली बनाए गए हैं। जिसके अनुसार मैदानी भाग के राज्य विशेष राज्य के दर्जे के लिए फिट नहीं बैठते है और यह नियम यूपीए सरकार के द्वारा बहुत पहले से ही बनाई गई है।

उन्होंने कहा कि बार-बार विशेष राज्य की मांग को लेकर बिहार के जनता को भटकाने की कोशिश ना की जाए क्योंकि पिछले 15 सालों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विकास के काम किए हैं और आज बिहार विशेष राज्य बन चुका है।

मालूम हो कि, इससे पहले जदयू के अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह ने भी पीएम नरेंद्र मोदी से विशेष राज्य के दर्जे की लंबित मांग को जल्द स्वीकार कर बिहार के साथ न्याय करने का अनुरोध किया है।

गौरतलब है कि, विशेष श्रेणी के राज्य का दर्जा देने के लिए जो मानदंडप्रति बनाया गया है उसके अनुसार वह राज्य जो संसाधनों की कमी की समस्या से जूझ रहा है। जहां व्यक्ति की आय कम हो। राज्य के वित्त की गैर-व्यवहार्य प्रकृति हो। आर्थिक और ढ़ांचागत पिछड़ापन।