बिहार : IPL की सट्टेबाजी करते तीन गिरफ्तार, मौके से ये चीजें हुई बरामद

0
IPL SATTEBAJI

नालंदा : समय के साथ आईपीएल की लोकप्रियता देश-विदेश में अलग उंचाईयों को छुआ है। आईपीएल की लोकप्रियता के कारण ही इसके 15वें सीजन में टाटा जैसी बड़ी कंपनी इसके प्रायोजक बने। आईपीएल, कंपनियों के बिजनेस का एक जरिया भी बनकर सामने आया। साथ-ही-साथ आईपीएल के शुरू होने के बाद सट्टेबाजों के भी दुकान खुल गए।

ऐसी ही सट्टेबाजी से जुड़ी एक खबर बिहारशरीफ थाना क्षेत्र के चौखंडी पर मोहल्ले में पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 3 सट्टेबाजों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में कंटाही मुहल्ला निवासी अरूण यादव के पुत्र धीरज उर्फ लालु गोप, चैखंडी पर निवासी लक्ष्मीनारायण वर्मा का पुत्र राहुल कुमार एवं हाजीपुर निवासी स्वर्गीय विजय प्रसाद का पुत्र मुकेश कुमार है।

swatva

सदर डीएसपी डाॅ शिवली नोमनी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कंटाही मुहल्ले के धीरज उर्फ लालु गोप केे घर पर कुछ सहयोगियों के साथ मिलकर आईपीएल मैच की सट्टेबाजी की जा रही है। बिहार थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए लालु के घर पर रेड मारा, जहां लालु सहित दो अन्य गुनहगारों को रंगे हाथों पकड़ा गया। मौके से सट्टेबाजी में प्रयोग किए जा रहे मोबाईल फोन, 87000 रुपये, हिसाब की डायरी और एक स्विफ्ट डिजायर कार को बरामद किया गया है। गुनहगारों द्वारा गुनाह कबूल किये जाने के बाद पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जा रही है।

सौरव झा 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here