सरकार की विकास कार्यों की जानकारी व शिकायतों के त्वरित निष्पादन के लिये हर प्रखंडों में किया जा रहा जन-संवाद कार्यक्रम : डीएम
बाढ़ : बिहार सरकार की विकास कार्यों एवं सभी योजनाओं की जानकारी तथा सभी तरह की शिकायतों की त्वरित निष्पादन किये जाने के लिये जिले के सभी प्रखंडों में जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। इस जन-संवाद कार्यक्रम में आमलोगों से रुबरु होकर विहार सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों एवं योजनाओं को सही तरिके से कार्यान्वयन किये जाने की जानकारी लेने तथा आमजनों की शिकायतों के त्वरित निष्पादन किये जाने की कार्रवाई के लिये ही जन-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। यह बातें अनुमंडल के पंडारक प्रखंड परिसर में आयोजित जन-संवाद में उमड़ी भीड़ को संबोंधित करते हुये जिलाधिकारी डॉ० चंद्रशेखर सिंह ने कही।
जिलाधिकारी डॉ० सिंह ने कहा कि किन्हीं को कोई भी शिकायत हो तो बेहिचक हमें कहें या जानकारी दें तथा विकास कार्य को गति देने के लिये विहार सरकार द्वारा पंचायतों में पंचायत सचिवों की कमी पूरा करने के लिये नये पंचायत सचिवों की नियुक्ति किया है और अब हर पंचायत में एक – एक पंचायत सचिव रहेगें। एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि अपराध को तत्काल नियंत्रण करने के लिये 112 आपातकालीन सेवा जारी है और कोई ब्यक्ति किसी घटना या दुर्घटना की जानकारी 112 पर कॉल कर देगें तो बहां तत्काल आपातकालीन पुलिस सेवा की 112 नंबर वाहन पहुंच कर उसमें तैनात पुलिसकर्मी ठोंस कार्रवाई करेगें और किन्हीं को कोई भी समस्या हो तो हमें सूचित करें।
उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया ने विहार सरकार द्वारा चलाये जा रहे सभी योजनाओं को गिनाया और लोगों से कहा कि योजनाओं को कार्यान्वयन में कोई गड़बड़ी करें तो इसकी त्वरित सूचना संबंधित अधिकारियों को दें।मंच का संचालन एसडीएम डॉ०कुंदन कुमार कर रहे थे,जबकि मंच पर एएसपी भारत सोनी, वीडियो नीलकमल, सीओ महेंद्र शुक्ल, प्रखंड कृषि पदाधिकारी प्रेम शंकर प्रसाद, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुशीला देवी, मुखिया निक्की देवी, प्रखंड प्रमुख उर्मिला देवी मौजूद थे।
इस जन-संवाद कार्यक्रम में दर्जनों लोगों ने एनटीपीसी द्वारा नाले की गन्दे पानी की निकास एवं सरहन टाल में पानी बहाये जाने के कारण अनेकों एकड़ जमीन को बर्बाद किये जाने तथा विस्थापितों को पुनर्वास की राशि एवं एनटीपीसी में पारदर्शी और निष्पक्ष जनसंपर्क अधिकारी नही होने से संवादहीनता बने रहने की शिकायत अधिकारियों से किया और काफी लोगों ने अपनी – अपनी समस्याओं की लिखित शिकायत पत्र भी जिलाधिकारी को दिया।
वहीं, जद(यू) के वरिष्ठ नेता बब्बन शर्मा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि पंडारक सहित सभी प्रखंडों के कृषि विभाग में व्यापक पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही है, जिसका मुख्य कारण है कि कृषि विभाग में कई ऐसे पदाधिकारी हैं जो अपने रसूख के बल पर दस वर्षों से एक ही जगह कुंडली मारकर बैठे हैं। इस जन-संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिला पार्षद श्रावण कुमार, पूर्व मुखिया आमोदी सिंह, व्यापारी मंडल के अध्यक्ष कुंदन कुमार, पूर्व मुखिया मो० मोख्तार आलम सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
सत्यनारायण चतुर्वेदी की रिपोर्ट