Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार सरकार का फैसला, जिला परिषद सदस्यों को मिलेगा आर्म्स लाइसेंस

पटना : बिहार में पिछले कुछ दिनों में लगभग 6 जन प्रतिनिधियों की हत्या हो चुकी है। जिसके बाद जिला परिषद सदस्यों की चिंता गहरा गई है। जिला परिषद सदस्यों ने अब सरकार से खुद की सुरक्षा को लेकर हथियार की मांग कर रहे हैं। इसको लेकर उन्होंने सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी को पत्र भी लिखा है।

जिला परिषद के अध्यक्ष कुमार स्तुति ने कहा कि पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी से मिलकर हम लोगों ने सुरक्षा प्रदान करने का आग्रह किया है और जिला परिषद सदस्य के साधारण बैठक में हथियार के लिए मंजूरी प्रदान करने का प्रस्ताव पारित कर दिया है।

मालूम हो कि, जिला परिषद चुनाव जीतने वाले सदस्यों के पास हथियार लेने का लाइसेंस नहीं है। जिला परिषद सदस्य लगभग 70 से 90 हजार लोगों का प्रतिनिधित्व करते हैं और कई बार उनको देर रात में भी वापस घर आना पड़ता है इस कारण खुद की सुरक्षा की चिंता होती है। पिछले दिनों लगभग आधा दर्जन से अधिक प्रतिनिधियों की हत्या कर दी गई ऐसे में आत्मरक्षा के लिए यह प्रस्ताव पारित किया गया है।