Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार सरकार डेबिट कार्ड की तरह बनवाएगी राशन कार्ड, ये होंगे फायदे

पटना : बिहार सरकार राशन कार्ड धारकों को बड़ी सहूलियत देने जा रही है। राज्य में अब बार -बार राशन कार्ड बनाने की चिंता से लोगों को मुक्ति मिलने वाली है। राज्य सरकार ने इस को लेकर 1 करोड़ 81 लाख राशन कार्डधारक परिवारों को स्मार्ट कार्ड देने का फैसला किया है।स्मार्ट कार्ड एक बार बनने के बाद लाभार्थी परिवारों को फिर से दूसरा राशन कार्ड बनवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसका इस्तेमाल एटीएम कार्ड की तरह किया जा सकेगा।

दरअसल,स्मार्ट राशन कार्ड में एक क्यूआर कोड होगा जिससे कार्डधारक को देश में कहीं भी और किसी भी पीडीएस दुकान से राशन लेने में सुविधा होगी। इससे राशन वितरण प्रणाली में पारदर्शिता आएगी और जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की मनमानी पर रोक लग सकेगी।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून के आंकड़े के अनुसार, बिहार में राशन कार्डधारक लाभुक परिवारों की वास्तविक संख्या 1 करोड़ 81 लाख है। यानी 8 करोड़ 81 लाख लोग राशन का लाभ ले रहे हैं। इनमें से कम से कम एक पारिवारिक सदस्य का 100 प्रतिशत आधार सिडिंग है। आंकड़े के मुताबिक, 7 करोड़ 11 लाख लोगों का आधार सिडिंग हो चुका है। एक करोड़ 60 लाख लोगों का आधार सिडिंग नहीं हुआ है। वहीं, राशनकार्ड में शामिल सदस्यों में जिनका आधार सिडिंग नहीं हुआ है वे 31 मार्च तक आधार सिडिंग करा लेने का आदेश दिया गया है।

इसकी जानकारी देते हुए बिहार सरकार के खाद्य सचिव विनय कुमार ने बताया कि वन नेशन वन राशन कार्ड अंतर्गत आधार सिडिंग एवं सत्यापन का कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश सभी अनुमंडल अधिकारियों को दिया गया है। लाभार्थियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो इसके लिए दुकानदारों द्वारा आधार सिडिंग के कार्यों में सहयोग लिया जा रहा है।