जातीय जनगणना के लिए बिहार सरकार स्वतंत्र, केंद्र नहीं बदलेगा अपना नीति

0

पटना : बिहार भाजपा कार्यालय में आयोजित सहयोग कार्यक्रम को संबोधित करने के बाद बिहार के उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी बात कही है।

दरअसल, जातीय जनगणना के मसले पर भाजपा और जदयू के बीच उत्पन मतभेद अब धीरे – धीरे कम होते नजर आ रहा है। भाजपा के तेवर अब जातीय जनगणना के सवाल पर धीरे-धीरे नरम होते नजर आ रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार की डिप्टी सीएम और भाजपा नेता रेणु देवी ने जातीय जनगणना को लेकर कहा कि जिस तरह कर्नाटक और उड़ीसा में जातीय जनगणना कराई गई। उस तरह बिहार भी इसके लिए स्वतंत्र है। लेकिन केंद्र सरकार का फैसला, इस मामले में बिल्कुल स्पष्ट है कि वह जातीय जनगणना नहीं कराने जा रही है।

swatva

वहीं, उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को लेकर कहा कि अपना-अपना क्षेत्र लोगों के लिए फ्री है। जिनकी जो इच्छा होगी, वे करेंगे। उनकी जो मंशा होगी, वो करेंगे। भाजपा केंद्र में कहती है कि जातिगत जनगणन नहीं हो। लेकिन और भी जो राज्य हैं। जैसे केरल और ओडिशा ने अपना अलग जनगणना किया। तो आप भी स्वतंत्र हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here