छठ को लेकर बिहार सरकार सतर्क, घाटों पर होगी मेडिकल टीम की तैनाती

0

पटना : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर बिहार सरकार तैयारी में जुट गई है। वहीं, महापर्व छठ को लेकर होने वाली भीड़ की चिंता के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग भी पूरी तरह से अलर्ट पर है। इसको लेकर राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पताल से लेकर प्राथमिक चिकित्सा केंद्र तक को अलर्ट किया गया है।

स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रदद्

महापर्व छठ को लेकर सभी सिविल सर्जनों को निर्देश दिया गया है कि छठ महापर्व को लेकर स्वास्थ्य व्यवस्था दुरुस्त रखें और साथ ही कहा गया है कि इस दौरान राज्य के सभी स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टी रदद् रहेगी। साथ ही स्वास्थ्य विभाग ने छठ को लेकर सभी जिलों के सिविल सर्जनों को सभी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।

swatva

वहीं, इस बार छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को देखते हुए सभी घाटों पर भी मेडिकल टीम तैनात की जाएगी। जिसमें डॉक्टर से लेकर नर्सिंग स्टाफ,पारा मेडिकल स्टाफ शामिल होंगे। साथ ही

एम्बुलेंस की भी तैनाती होगी। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोविड प्रोटोकॉल को भी फॉलो करने के लिए सभी को निर्देशित किया गया है। विभाग की ओर से फैसला लिया गया है कि सभी घाटों पर कोरोना जांच की भी व्यवस्था होगी और एंटीजन किट के जरिये जांच होगी।

बता दें कि, छठ घाटों पर बिहार के सभी घाटों पर काफी ज्यादा भीड़ होती है और ऐसा त्योहार है कि बाहर से आनेवाले लोगों की संख्या काफी ज्यादा होती है ऐसे में सतर्कता हर हाल में रखना जरूरी होगा, हालांकि जिला प्रशासन की तरफ से भी एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की व्यवस्था कराई गई है जो कि सभी घाटों पर पेट्रोलिंग करते नजर आएंगे साथ ही सभी घाटों पर मजिस्ट्रेट के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी।

मालूम हो कि छठ महापर्व की शुरूआत 8 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हो रही है। इस महापर्व में शामिल होने बिहार के बाहर रहने वाले लोग भी आते हैं इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने कोविड से जुड़े नियमों को पालन करने के लिए कहा है।

 

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here