Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार चुनाव: सभी सीटों के रुझान आए, राजद—भाजपा में नजदीकी टक्कर

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर मतगणना शुरू हो गई है। राज्य के 38 जिलों में 55 केंद्रों पर मतगणना का काम किया जा रहा है। मतगणना का दौर सुबह 8:00 बजे से शुरू हो चुका है। बिहार के कुल 243 सीटों पर शाम 4:00 बजे तक रिजल्ट आने की संभावना व्यक्त की जा रही है।

वहीं बात करें रुझान की तो बिहार में एक बार फिर एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है। वर्तमान में एनडीए में 126 तो महागठबंधन को 105 और चिराग पासवान की पार्टी लोजपा को 2 सीट और अन्य को 10 सीट पर बढ़त मिल रही है।

वहीं बात करें बिहार के कुछ ऐसे सीट पर जहां पर जीत – हार कि लड़ाई रोचक होने वाली है। बिहार चुनाव में 166 ऐसे सीट हैं जहां एक दूसरे उम्मीदवारों के बीच 5000 से कम वोट का अंतर है। इसके अलावा बिहार के 77 सीटों पर 3000 का अंतर चल रहा है।

शाम को पांच बजे बोलेँगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष

वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने रुझानों पर कहा कि इसके बारे में अभी कुछ भी कहना ठीक नहीं है। वह खुद शाम को पांच बजे इसके बारे में बोलेंगे। उन्होंने कहा कि जो जनता का रूझान होगा वह शाम को आएगा और उसको बीजेपी स्वीकार करेगी।