थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मारी गोली, इलाज के दौरान हुई मौत 

0

सहरसा : बिहार में बेखौफ अपराधियों का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। जहां, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उनके दल और सहयोगी दल के नेता बार-बार बिहार में सुशासन की सरकार की बात करते हैं। वहीं, सवार बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। जिसके बाद आज एक निजी सूर्य अस्पताल में इलाज के दैरान मौत हो गई। घटना मंगलवार रात जिले के बनगांव थाना अंतर्गत बरियाही और बनगांव रोड के बीच की बताई जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सहरसा के महिषी गांव निवासी महादेव सिंह के 35 वर्षीय पुत्र कुणाल किशोर मंगलवार की रात को जब छठ पूजा का सामान लेकर बाजार से घर जा रहा था। इसी दौरान बेखौफ बाइक सवार अपराधियों ने बरियाही थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर गोली मारकर घायल कर दिया था। जिसके बाद खुद कुणाल ने खुद फोन कर के अपने परिजनों को गोली लगने की सूचना दी जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंचकर परिजनों ने आनन फानन में नजदीक के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

swatva

वहीं, जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचे बनगांव थाना अध्यक्षा बिनोद सिंह ने बताया कि एक युवक को गोली लगने की घटना की जानकारी मिली थी। लेकिन, किन कारणों से अपराधियों द्वारा गोली मारी गयी है। इसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। जानकारी मिलने के बाद उचित कार्रवाई की जायेगी।

वहीं, अगर देखा जाय तो जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत बिहार में पूर्ण शराब बंदी की है तब से युवा बिहारियों में नशीली दवाओं का उपयोग बढ़ने के साथ ही हेरोइन, गांजा, चरस, अंतःशिरा नशीले पदार्थ नशेड़ियों की शरणस्थली बनी हुई है। एक अध्ययन में पाया गया कि बिहार में लगभग 21 प्रतिशत ग्रामीण लड़कों और 17 प्रतिशत शहरी लड़कों की तुलना में खपत अधिक है। सीमांचल के जिलों में पुलिस का कहना है कि छोटे-मोटे अपराध भी बढ़े हैं, जैसे ड्रग्स, फोन और कफ सिरप की बोतलों की बरामदगी भी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here