Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

एनडीए सरकार में बिहार प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर

पटना : भाजपा नेता नंदकिशोर यादव ने कहा है कि एनडीए की सरकार में बिहार प्रगति के पथ पर लगातार अग्रसर है।‌ यह महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण में बखूबी दिखा। राज्यपाल का अभिभाषण बिहार के विकास का दर्पण है, जिसके माध्यम से बिहार के समग्र और सर्वांगीण विकास को देखा जा सकता है।

यादव ने कहा कि कोरोना महामारी में केंद्र सरकार की मदद से राज्य सरकार ने अद्भुत कार्य किया है। यही वजह है बिहार का रिकवरी रेट राष्ट्रीय औसत से भी अधिक है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास विरोध करने के अलावा कोई काम नहीं रह गया है। जबकि विपक्षी दलों को भी खुले मन से रह स्वीकार करना चाहिए कि एनडीए सरकार ने बिहार में अमन-चैन कायम की है।

यादव ने कहा कि कोरोना के खिलाफ ज़ंग में सरकार को रचनात्मक सहयोग प्रदान कर विपक्ष देश-दुनिया में नज़ीर बन सकता था। लेकिन, कौआ कभी कोयल नहीं बन सकता। सबकी अपनी फितरत और पहचान है।