महागठबंधन का बिहार बंद , नहीं दिखे तेजस्वी और तेजप्रताप यह बताई जा रही वजह

0

पटना : बिहार बंद को लेकर सुबह से ही राजद समेत महागठबंधन के नेता सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं बंद को लेकर प्रशासन के सबसे पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

बिहार बंद का असर पूरे राज्य में देखने को मिल रहा है।बिहार में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को ही यह ऐलान कर दिया था कि 26 मार्च को सरकार के खिलाफ पूरा विपक्ष सड़क पर उतरेगा। इसी कड़ी में पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाला महात्मा गांधी सेतु को बंद समर्थकों ने जाम कर दिया है, जिसके चलते आम लोगों को परेशानी होनी शुरू हो गई है।

swatva

जानकारी हो बिहार बंद को राजद के अलावे लेफ्ट पार्टियां और कांग्रेस ने भी समर्थन दिया है। हालांकि, यह बंद किसानों की तरफ से पहले से आहूत है, लेकिन तेजस्वी यादव इस बंद के जरिये पुलिस बिल और अपने विधायकों के पिटाई मामले को आगे करने में लगे हैं।

तेजस्वी यादव का कहना है कि सरकार पुलिस सशस्त्र विधेयक को वापस ले। विधायकों की पिटाई मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मांफी मांगे नहीं तो आरजेडी सड़क से सदन तक आंदोलन करता रहेगा।

वहीं बिहार बंद के दौरान तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव कहीं भी नजर नहीं आए हैं। इसके पीछे की वजह उनके बडे़ पापा यानी की महावीर यादव का निधन बताया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here