पटना : बिहार कैडर के IPS अधिकारी श्री राजेश चंद्रा को सशस्त्र सीमा बल का महानिदेशक बनाया गया है। श्री चंद्रा 1985 बैच के आईपीएस हैं और अभी ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्युरिटी के महानिदेशक के पद पर स्थापित हैं। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने से पूर्व श्री चंद्रा स्पेशल ब्रांच के अपर पुलिस महानिदेशक थे। उनकी नियुक्ति सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक के रूप में 31 दिसंबर 2021 तक के लिए की गयी है।
श्री चंद्रा एक ईमानदार एवं काफी सुझबूझ वाले काबिल ऑफिसर के रूप में जाने जाते हैं। वे अविभाजित बिहार में पुलिस अधीक्षक के तौर पर मुज़फ़्फ़रपुर के अलावा सिवान, गोपालगंज, औरंगाबाद, बेगूसराय, धनबाद एवं चतरा जिले में अपनी सेवा दे चुके हैं। साथ ही उनकी नियुक्ति बिहार के गवर्नर के Adc के तौर पर भी की गयी थी। कुछ दिन पूर्व उनका नाम बिहार पुलिस महानिदेशक के लिए चार अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ यूपीएससी के पास भेजा गया है।
रमाशंकर