Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

बिहार बजट : ITI और Polytechnic के लिए बनेंगे नए विभाग

पटना : बिहार का वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश किया गया। बिहार विधानसभा में उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आगामी वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया है। उन्होंने अपने बजट भाषण में सरकार के तमाम उपलब्धियों को गिनाया। उन्होंने कोरोना काल में बिहार सरकार द्वारा किये गए कामों का उल्लेख किया।

वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि हम विपत्तियों से घबराते नहीं है बल्कि पूरी मजबूती से काम करते हैं। तारकिशोर प्रसाद ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी की कविता को याद कहते हुए कहा- विपत्ति आती हैं तो आये…….कदम मिलाकर चलना होगा। कोरोना काल में भारत सरकार ने बिहार को काफी मदद किया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा कोरोना काल में हरसंभव मदद किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि कोरोना काल में बाहर फंसे बिहारी हों या राज्य में रह रहे गरीब हों या वृद्ध सबका ख्याल रखा गया।

इसके आगे उन्होंने बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे सात निश्चय योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आईटीआई और पोलटेक्निक करने वाले स्टूडेंट को अब और अधिक सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने राज्य के हर युवा के कौशल का विकास किया जाएगा। इसके लिए सरकार द्वारा एक अलग विभाग बनाया जाएगा।