बिहार बोर्ड ने जारी किया मैट्रिक का एडमिट कार्ड, यहां से करें Download
पटना : बिहार स्कूल सेकेंडरी एजुकेशन बोर्ड ने वर्ष 2022 की मैट्रिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। 10वीं बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्र अपना एडमिट कार्ड BSEB की आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com से डाउनलोड कर सकते हैं।
इस वर्ष मैट्रिक बोर्ड परीक्षा का थ्योरी एग्जाम 17 फरवरी से शुरू होकर 24 फरवरी तक चलेंगे। वहीं प्रैक्टिकल परीक्षा 20 से 22 जनवरी तक आयोजित होगी। प्रैक्टिकल परीक्षाओं में भी शामिल होने के लिए छात्रों के पास एडमिट कार्ड का होना जरूरी है। प्रैक्टिकल के साथ ही थ्योरी परीक्षा में शामिल होने के लिए भी एडमिट कार्ड का होना जरूरी है। बिना एडमिट कार्ड के आप परीक्षा नहीं दे पाएंगे। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्र अपने स्कूल से या फिर ऑनलाइन माध्यम से एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।