बिहार : बीजेपी कोटे के मंत्री का एलान, अब मोदी और नीतीश के नाम पर बसेंगे गांव
पटना : बिहार विधान मंडल के मानसून सत्र के अंतिम दिन नीतीश कैबिनेट में भाजपा कोटे से शामिल भूमि एवं राजस्व सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा कि सूबे में भूमिहीनों को जमीन उपलब्ध कराकर उस जगह बसाए जाने वाले गाँव का नाम पीएम मोदी और सीएम नीतीश के नाम पर रहेगा।
साथ ही प्रदेश के हर जिले में PM मोदी और CM नीतीश नगर बनाए जाएंगे। मंत्री ने कहा कि इसकी शुरुआत बांका से की जाएगी।
बता दें कि मॉनसून सत्र के अंतिम दिन भी सदन हंगामे की भेंट चढ़ गया है। विधानसभा अध्यक्ष आज अपने आसन पर नहीं पहुंचे थे। उनके जगह विधानसभा उपाध्यक्ष ने सदन का संचालन किया। हंगामे को देखते हुए सदन को दोपहर 2:00 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, विधान परिषद का भी सत्र शुरू होते हीं विपक्षी सदस्यों द्वारा अग्निपथ को लेकर भारी विरोध प्रदर्शन जारी है।
इस मानसून सत्र में किसी दिन सत्तापक्ष के सदस्य ही गायब रहे, तो किसी दिन पूरा विपक्ष ही गायब रहा। वहीं, सत्र के दौरान एक राजनीतिक घटनाक्रम देखने को मिला। ऐआईएमआईएम के पांच में से चार विधायक राजद में शामिल हो गए और इन विधायकों के राजद में शामिल होते ही बिहार विधानसभा में सबसे बड़े दल के रूप में राजद को मान्यता मिल गई है।