Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

कल होगी बिहार भाजपा विधानमंडल दल की बैठक, चुने जाएंगे विधानमंडल के नेता

पटना : बुधवार को शुरू हो रहे बिहार विधनमंडल विशेष सत्र को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने मंगलवार को भाजपा विधानमंडल दल की बैठक बुलायी गयी है। इस बैठक में बुधवार को शुरू हो रहे सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति तय होगी। इसके साथ ही भाजपा सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में ही बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में पार्टी के नेता का नाम भी तय कर लिया जाएगा।

बता दें कि, पिछले दिनों सरकार से बाहर निकलने के बाद सबसे बड़े और एकमात्र विपक्षी दल के रूप में भाजपा को ही विधानसभा और विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी मिलनी है। ऐसे में इन दोनों पदों पर कई नामों को लेकर चर्चा चल रही है। लेकिन, अब बताया जा रहा है कि मंगलवार को होने वाले बैठक में किसी एक नाम पर अंतिम मुहर लग सकती है। उम्मीद की जा रही है कि भाजपा इन दोनों सीटों को लेकर मुखर और सबूत के साथ तो तर्कसंगत बहस करने वाले लोगों को यह दायित्व सौंप सकती है।

वहीं, इस बैठक में प्रदेश संगठन मंत्री भीखूभाई दलसानिया और बिहार के सह प्रभारी हरीश द्विवेदी के साथ ही केंद्रीय टीम से किसी एक पर्यवेक्षक के शामिल होने की बात कही जा रही है। हालांकि, इसको लेकर कोई घोषणा नहीं की गयी। लेकिन, केंद्रीय नेतृत्व ने भी पिछले दिनों नयी दिल्ली में हुई बिहार प्रदेश भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में इस बिंदु पर चर्चा की थी।

इधर, राजद भी आगामी 24 अगस्त को शुरू हो रहे विधानमंडल का सत्र को लेकर अपनी रणनीति तैयार करने को लेकर विधायक दल की बैठक 23 अगस्त की शाम आयोजित की जायेगी। इसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव करेंगे। यह बैठक शाम को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर आयोजित की जायेगी।